सतगावां. प्रखंड के खुट्टा पंचायत अंतर्गत गाजेडीह में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 चंडी महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी़ कलश यात्रा गाजेडीह से शुरू हुई़ कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व कुंवारी कन्याएं जोगीडीह, नगड़ी, बदाल, जगनीडीह, कलीडीह, पचमौह, महेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण करती हुई सकरी नदी उत्तरवाहिनी पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया. यहां से यज्ञ मंडप पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. यज्ञ का समापन रविवार को भंडारा के साथ होगा़ यज्ञ के आचार्य पंडित लखन पांडेय व अन्य ब्राह्मण समस्त अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. इसमें 25 को देवीपूजन, दुर्गा सप्तमी पाठ प्रारंभ, अरनी मंथन, हवन, अग्नि सिपन तथा नगर भ्रमण होगा़ 26 को वेदी पूजन, दुर्गा सप्तमी पाठ, आधिवास, मां पराम्बा की प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं सायंकाल कथा़, 27 को पूजा-पाठ, हवन एवं सायंकाल कथा, 28 को पूजन पाठ हवन, यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा व ब्राह्मणों एवं संतों की विदाई के साथ महायज्ञ का समापन होगा. महायज्ञ में कथावाचिका दीदी मां नमर्देश्वरी का प्रवचन होगा़ कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मथुरा प्रसाद यादव, राजेश यादव, आकाश यादव, विपुल यादव, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, पप्पू यादव, राजेश भगत, रंजीत यादव, अरुण यादव, मिथिलेश यादव, गुरुचरण साव, मुकेश यादव, भुवनेश्वर यादव, हेमराज यादव आदि लगे है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है