हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

शुभारंभ ध्वजाधारीधाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज ने किया़

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:40 PM

कोडरमा बाजार. प्रखंड के तीनतारा में श्री श्री 1008 पांच दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ ध्वजाधारीधाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज ने किया़ महामंडलेश्वर ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से आध्यात्मिक शांति मिलती है, साथ ही वातावरण शुद्ध और स्वच्छ होता है़ उन्होंने कहा कि मन की शांति और धार्मिक चेतना के विकास के लिए भी इस तरह का अनुष्ठान होना बहुत जरूरी है़ कलश यात्रा में 301 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने सहभागिता निभायी. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा तीनतारा, गोसाईटोला, लोकाई आदि क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई स्थानीय जलाशय पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया. वहां से पुन: यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापित किया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बालेश्वर साव, तुलसी साव, पिंटू सिंह, अशोक साव, नरेश मंडल, शशि साव, दीपक सिंह, किरण सिंह, चमन साव, किरण मंडल, बिनु साव, महावीर साव, धीरज मंडल, विशाल कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार उर्फ मुन्ना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version