सामूहिक पूजा पर रखें कड़ी निगरानी
बाजार कोरोना वायरस को भगाने के नाम पर जिले के कुछ जगहों पर सामूहिक पूजा और बकरे की बलि देने का मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने इस पर अविलंब रोक लगाने को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है.
कोडरमा : बाजार कोरोना वायरस को भगाने के नाम पर जिले के कुछ जगहों पर सामूहिक पूजा और बकरे की बलि देने का मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने इस पर अविलंब रोक लगाने को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है.
उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ और कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर इस तरह के आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखने और सामूहिक पूजा /बलि देने से संबंधित कार्यक्रम आयोजन होने की सूचना मिलने पर संबंधित लोगों पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बीडीओ, सीओ को जारी निर्देश में डीसी ने कहा है कि जिले के कुछ जगहों पर कोरोना भगाने के लिए कुछ लोगों द्वारा सामूहिक पूजा और बकरे की बलि देने की सूचना मिल रही है. इस तरह का आयोजन में बहुत सारे लोग उपस्थित रहने तथा सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का ख्याल नहीं रखे जाने से कोविड संक्रमण की संभावना है.
साथ ही लोगों को इस तरह से अंधविश्वास से गुमराह करना भी कानूनी अपराध है. ऐसे में अपने अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और इस तरह के आयोजन की सूचना मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें.
Posted by : Pritish Sahay