कोडरमा बाजार. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक हुई़ इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. साथ ही पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाये. योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारें. साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दें. केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपस में समन्वय बनाकर योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक पूरा करने, स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य का निर्धारण कर कार्यों को पूर्ण करने की बात कही, ताकि वंचित लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके़ उन्होंने कहा कि जिले में विकास और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके़ केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा, जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण व लघु सिंचाई विभाग से संबंधित सड़क सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए एक जांच कमेटी गठित कर योजनाओं की जांच कराने का निर्देश दिया़ विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण कई शिकायतें आ रही है, इस पर अविलंब सुधार लायें. समाज कल्याण और कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया़ बैठक में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाते हुए सड़क निर्माण योजनाओं में गुणवत्ता की जांच, जिले में दाखिल खारिज के लंबित मामले, लचर पेयजलापूर्ति व विद्युत व्यवस्था, शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई का अभाव, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने आदि सवाल उठाया़ इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजनाओं के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए़ जलापूर्ति योजनाओं में आ रही अड़चनों को अविलंब दूर करें. उन्होंने स्कूलों में बांटे जा रहे पोशाक की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता के बीच सुगमता से पहुंचाया जाये. योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके़ उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई गड़बड़ी की शिकायत न हो़ वंचित लोगों तक सुगमता पूर्वक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे़ इस अवसर पर एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ वाइल्ड लाइफ सूरज कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, सीएस डॉ अनिल कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी ,जिला परिषद सदस्य ,प्रखण्डों के प्रमुख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है