9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा प्यार में भाभी की बहन का किया अपहरण, छह गिरफ्तार

जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंघा से 29 दिसम्बर को हथियार के बल पर एक युवती के अपहरण करने के प्रयास मामले का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर न केवल खुलासा किया

कोडरमा बाजार. जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंघा से 29 दिसम्बर को हथियार के बल पर एक युवती के अपहरण करने के प्रयास मामले का पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर न केवल खुलासा किया, बल्कि इस कांड में शामिल छह आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार आरोपियों में गिरिडीह जिला के नायकडीह देवरी निवासी मनोज कुमार सिन्हा (पिता रामकिशुन प्रसाद सिन्हा, महूवरी थाना गांवा निवासी अभय कुमार (पिता रणधीर राम), महलपर बिहार शरीफ निवासी चंदन कुमार (पिता स्व़ विनोद विश्वकर्मा), नालंदा बिहार निवासी दीपू कुमार सिन्हा (पिता स्व़ गोपाल लाल सिन्हा), अमित राज (पिता बबलू साव) और रितिक कुमार (पिता स्व़ जगरनाथ लाल) के नाम शामिल है. पकड़े गये आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, अपहरण कांड में प्रयुक्त स्कार्पियो (जेएच-04जे-6482) को जब्त किया गया़ उपरोक्त जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता एसपी अनुदीप सिंह ने दी़ एसपी ने बताया कि 29 दिसंबर को सूचना मिली कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंघा में हथियार के बल पर एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया गया़ मामले को लेकर मरकच्चो थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया़ टीम द्वारा छापामारी कर स्कार्पियो से भाग रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है. एकतरफा प्रेम में आरोपी मनोज कुमार सिन्हा हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर शादी करना चाह रहा था, जबकि आरोपी पूर्व से शादीशुदा है. उसकी पत्नी छोड़ कर चली गयी है़ एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिन्हा पीड़िता युवती की बहन का देवर है़ उन्होंने बताया कि पकड़े गये एक अन्य आरोपी दीपू कुमार सिन्हा के पास से एक कारतूस, मनोज मार सिन्हा के पास से दो चिल्ली पावडर स्प्रे तथा उनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया़ उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मरकच्चो थाना मामला दर्ज किया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ अनिल कु सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें