किसान सभा व सीटू का धरना आज
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर की दोपहर 12 बजे से झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू द्वारा जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा़
कोडरमा. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर की दोपहर 12 बजे से झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू द्वारा जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा़ साथ ही मांगों से संबंधित स्मार-पत्र प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा जायेगा. किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार और सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को छिनने और किसानों को दिये गये आश्वासनों को नकारने के अपने एजेंडे को लेकर आगे बढ़ा रही है. केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त और अमीर परस्त नीतियों के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया जायेगा.
दिव्यांग रियायत प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर लगेगा शिविर
कोडरमा. पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा दिव्यांग रियायत प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा़ यह शिविर कोडरमा स्टेशन पर 28 नवंबर 2024 और 21 फरवरी 2025 को आयोजित होगा़ सहायक वाणिज्य प्रबंधक विजय कुमार गौंड ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जमा करने और आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन में सुविधा प्रदान करना है़ इस प्रक्रिया के माध्यम से दिव्यांगजन रेल यात्रा में मिलने वाली रियायतों का लाभ उठा सकेंगे़ शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांग अपना रियायत प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आयें. सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील है कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर में पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है