Kodarma Assembly Election 2024: नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रोजगार-विकास समेत गिनाई प्राथमिकताएं
Kodarma Assembly Election 2024: गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव समेत 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नीरा यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोडरमा की जनता तीसरी बार भी जीत का आशीर्वाद देगी.
Kodarma Assembly Election 2024: कोडरमा, विकास कुमार- विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के छठे दिन यानी गुरुवार को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में बीजेपी प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव, इंडिया गठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव शामिल हैं. इसके अलावा बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जीप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, रौनक कुमार यादव, ईश्वरी राणा, सुनील कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, आपकी विकास पार्टी से ग़ालिब मंसूरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था अन्य दिनों से अधिक रही. नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने दो सेटों में पर्ची भरा. वहीं राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने 4 सेटों में नामांकन दाखिल किया.
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी- डॉ नीरा
नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि अपने कार्यकाल में सबके सहयोग और मार्गदर्शन से बिना भेदभाव के विकास कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा काम देखकर कोडरमा की जनता तीसरी बार भी मुझे विजयी बनाएगी. डॉ नीरा ने कहा कि कोडरमा में एक बार फिर से कमल खिलेगा और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार में कोडरमा समेत सम्पूर्ण झारखंड का विकास किया जाएगा. अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मौके पर प्रकाश राम, विनोद कुमार मुन्ना, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे. नामांकन से पूर्व डॉ नीरा ने ध्वजाधारी धाम व अन्य जगहों पर पूजा अर्चना की.
राजद प्रत्याशी की जीत होगी- भोला यादव
इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के नामांकन के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि कोडरमा समाजवादियों की धरती रही है. यहां निश्चित रूप से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की जीत होगी. कोडरमा में जिस प्रकार से खनिज पदार्थ है उसके हिसाब से यहां का विकास नहीं हुआ है. यदि जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला तो कोडरमा का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा. सड़क, पुल, पुलिया समेत विकास के कई कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा. खनिज पदार्थों का सदुपयोग कर कोडरमा को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. गरीबों ,किसानों के हित मे हमारे प्रत्याशी कार्य करेंगे़ मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव आदि मौजूद थे.
ढिबरा और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करुंगी- शालिनी
निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने नामांकन के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि नीति नियम बनाकर यहां के मृत प्राय ढिबरा-पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा. कोडरमा लगातार बेरोजगारी से जूझ रहा है. कभी हमारा कोडरमा अभ्रक नगरी कहलाता था. आज मजदूर से लेकर मालिक बेबस हैं. हमारी प्राथमिकता रहेगी कि यहां के युवाओं को काम मिले. ढिबरा, क्रेशर, पत्थर उद्योग को वैध करार किया जाए ताकि फिर से कोडरमा की चमक वापस लाई जा सके. मौके पर भीम साहू, साजिद हुसैन, संतोष साहू, सूर्यदेव मोदी, बाल गोविंद मोदी, संजू लंबा, रघुवीर सिंह आकाश वर्मा, राखी भदानी, विशाल भदानी, कुलबीर सलूजा आदि मौजूद थे.
जनता का सहयोग मिला तो सम्पूर्ण विकास करेंगे- लक्ष्मण यादव
जिप सदस्य और निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण यादव ने कहा कि वे क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत हैं यदि जनता ने भरपूर सहयोग किया तो कोडरमा विधानसभा क्षेत्र का एक भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा़ ढिबरा और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित किया जाएगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे.
अन्य प्रत्याशियों ने भी गिनाई प्राथमिकताएं
निर्दलीय प्रत्याशी रौनक कु़ यादव ने कहा कि यदि जनता ने भरपूर सहयोग और समर्थन किया तो युवाओं के साथ न्याय किया जायेगा. हर युवा को रोजगार से जोड़ा जाएगा. शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करेंगे. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कु सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र की सम्पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी. आपकी विकास पार्टी के प्रत्याशी गालिब मंसूरी ने कहा कि जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जाएगा. गरीबों और अभिवंचितों की आवाज बनेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी ईश्वरी राणा ने कहा कि कोडरमा में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ किया जाएगा. लोगों को बेहतर शिक्षा और चिकित्सा सुविधा मिले ,इसके लिए कार्य किया जाएगा.