Loading election data...

कोडरमा : ब्लू स्टोन के खदानों पर एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर

टीम में शामिल पदाधिकारी और पुलिस के जवान सोमवार को दिन के करीब 11 बजे वन प्रक्षेत्र में प्रवेश किया और जेसीबी से घंटों ब्लू स्टोन की खदानों के मुहाने तक भरा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2024 12:17 AM

कोडरमा बाजार: कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत लोकाई इंदरवा में वर्षों से अवैध रूप से संचालित ब्लू स्टोन की खदानों पर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला़ डीएमओ दारोगा राय के नेतृत्व में वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया और अवैध खदानों को जेसीबी से भरा गया. जानकारी के मुताबिक, टीम में शामिल पदाधिकारी और पुलिस के जवान सोमवार को दिन के करीब 11 बजे वन प्रक्षेत्र में प्रवेश किया और जेसीबी से घंटों ब्लू स्टोन की खदानों के मुहाने तक भरा गया. इसके अलावा अवैध उत्खनन के लिए बनाये गये अस्थाई संरचनाओं को भी ध्वस्त किया गया.

हालांकि पूरी कार्रवाई के दौरान स्थानीय महिलाओं ने रोजी रोटी का हवाला देते हुए कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, परंतु प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली़ रेंजर रामबाबू कुमार ने बताया कि पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टास्क फोर्स द्वारा की गयी. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है़ मौके पर रेंजर श्री कुमार, सुरेश चौधरी, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, वनरक्षी सिकंदर यादव , दुर्गा प्रसाद महतो, छत्रपति शिवाजी, उस्मान अंसारी, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, गोपाल यादव आदि के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version