Koderma Vidhan Sabha Result 2024: कोडरमा में डॉ नीरा यादव पिछड़ी, सुभाष यादव आगे

Koderma Chunav Result 2024: कोडरमा की जनता ने किसे चुना अपना विधायक. डॉ नीरा यादव और सुभाष यादव में किसे मिला सबसे ज्यादा वोट, देखें.

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 12:12 PM

Koderma Assembly Election Results 2024 कोडरमा जिले की कोडरमा विधानसभा सीट पर इस बार कौन बाजी मार रहा है. कोडरमा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डॉ नीरा यादव लगातार दूसरी बार जीत रहीं हैं या राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष यादव बाजी मार रहे हैं. कोडरमा विधानसभा सीट की मतगणना शनिवार को होगी और उसी दिन तय हो जाएगा कि कोडरमा का नया विधायक कौन बनेगा या बनेगी.

कोडरमा विधानसभा सीट पर हुई थी 62.98 फीसदी वोटिंग

कोडरमा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को पहले चरण में वोटिंग हुई थी. यहां 62.98 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 19-कोडरमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4,05,318 मतदाता थे. इनमें 2,05,254 पुरुष, 2,00,061 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 2,55,270 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मतदान करने वालों में 1,17,669 पुरुष और 1,37,601 महिलाएं थीं.

भाजपा की डॉ नीरा यादव का राजद के सुभाष यादव से था मुकाबला

इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सुभाष प्रसाद यादव को टिकट दिया था. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रकाश आंबेडकर को कोडरमा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.

13 प्रत्याशी कोडरमा में लड़ रहे थे विधानसभा चुनाव

कोडरमा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और आपकी विकास पार्टी के उम्मीदवारों समेत कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 2 महिलाएं थीं. 13 में से 9 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.

कोडरमा के 13 उम्मीदवार और उनकी पार्टियां

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.डॉ नीरा यादवभारतीय जनता पार्टी
2.प्रकाश आंबेडकरबहुजन समाज पार्टी
3.सुभाष प्रसाद यादवराष्ट्रीय जनता दल
4.गालिब मंसूरीआपकी विकास पार्टी
5.कामेश्वर महतोनिर्दलीय
6.महेंद्र प्रसाद यादवनिर्दलीय
7.योगेंद्र कुमार पंडितनिर्दलीय
8.राजेश राजनिर्दलीय
9.रीतलाल प्रसाद सिंहनिर्दलीय
10.रौनक कुमार यादवनिर्दलीय
11.वीरेंद्र प्रसाद वर्मानिर्दलीय
12.शालिनी गुप्तानिर्दलीय
13.सुनील कुमार सिन्हानिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India/CEO Jharkhand)

Next Article

Exit mobile version