18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koderma Crime: कोडरमा में बेटे ने अपने पिता के साथ मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा में बेटे ने अपने चाचा के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. घटना की मुख्य वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सुधीर सिंह, कोडरमा : कोडरमा के सतगांवा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित पंचायत राजाबर के (मामा थान) पछियारीडीह गांव में बेटे ने अपने पिता के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान ब्रह्मदेव महतो के रूप में हुई है. जमीन विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देर रात दो भाइयों में हुई कहा सुनी

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 11 बजे ब्रह्मदेव महतो और महावीर महतो नशे में धुत थे. इस दौरान दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद महावीर महतो ने अपने बेटे बहादुर यादव के साथ मिलकर रड एवं कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर जैसे ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत सतगांवा पुलिस को जानकारी दी.

हत्या के दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर मिलते ही कोडरमा के सतगांवा थाना प्रभारी विजय गुप्ता दलबल के साथ रात 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. इसके बाद पुलिस ने तुरंत हत्या के आरोपी महावीर महतो को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन हत्या का दूसरा आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. इसी बीच थाना प्रभारी को सूचना मिली की आरोपी बहादुर यादव कोडरमा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बाहर भागने वाला है. फिर पुलिस ने स्टेशन से हत्या के दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद के कारण लड़ाई होती रहती थी. इधर, मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Also Read: कोडरमा में गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों ने लगाया पति पर प्रताड़ना का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें