कोडरमा में संदेहास्पद स्थिति में एक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

कोडरमा में घर के बाहर सो रहे एक 42 वर्षीय व्यक्ति की संदेहाहस्पद स्थिति में मौत हो चुकी है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

By Sameer Oraon | April 23, 2024 2:29 PM

कोडरमा : कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान अंजार खान उर्फ कारा के रुप में हुई. हालांकि, परिजनों ने हत्या की अंदेशा जाहिर की है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर के बाहर सो रहा था. सुबह में जब परिजन उसे जगाने के लिए गये तो वह मृत पड़ा था.

Also Read: कोडरमा घाटी में दाल लदा ट्रक पलटा, चालक की मौत

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि अंजार खान रोज की भांति अपने घर के बाहर सोया हुआ था. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. जब सुबह मृतक के की मां उठी तो उसने अपने बेटे की खटिया के नीचे खून लगा देखा. उनके पैर और गला में गहरे चोट के निशान थे. तो वहीं उनके माथा के तरफ मच्छरदानी खुला हुआ था. इसके बाद परिजनों की चीख पुकार मच गयी.

मृतक की मां ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की मां ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने परिजनों को मामले की जांच कर सभी जरूरी कदम का उठाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version