Koderma Crime News: कोडरमा में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल
Koderma Crime News: कोडरमा में दो पक्षों के बीच बैनर हटाने को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल हो गये हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Copy-of-Add-a-heading-4-1024x683.jpg)
कोडरमा, विकास कुमार : कोडरमा के डोमचांच अंतर्गत रूपनडीह में दो पक्षों में बुधवार सुबह जमकर पत्थरबाजी हुई. ये विवाद बैनर हटाने को लेकर हुई. इस घटना में मामले शांत कराने पहुंचे दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल हो गये. फिलहाल पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. गांव की स्थिति तनावपूर्ण है.