15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में शहर का जायजा लेने निकली कोडरमा डीसी, बांटा कंबल

कोडरमा डीसी ने वृद्ध महिला व पुरुष को वृद्ध आश्रम में शिफ्ट करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बेसहारा लोगों को रेन बसेरा में शिफ्ट करे.

कोडरमा बाजार: ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोडरमा जिले की उपायुक्त मेघा भारद्वाज शुक्रवार की रात शहर का जायजा लेने निकली. इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, महतो आहर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंद कई लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया और उनका हाल चाल जाना. उन्होंने वृद्ध महिला व पुरुष को वृद्ध आश्रम में शिफ्ट करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बेसहारा लोगों को रेन बसेरा में शिफ्ट करे.

उन्होंने बताया कि अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है़ मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी अभिषेक आनंद, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन, सीओ कमल किशोर सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: कोडरमा फूड प्वाइजनिंग मामले में डीसी ने लिया एक्शन, सिविल सर्जन को शोकॉज, हटाए गए प्रभारी डीएस
बिरहोर बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

आदर्श फाउंडेशन की पहल पर परिवार साड़ी सेंटर डोमचांच एवं झुमरीतिलैया निवासी राजेंद्र प्रसाद द्वारा स्वेटर एवं शॉल उपलब्ध कराया गया. इसे आदर्श फाउंडेशन की टीम ने ग्राम पंचायत गझंडी स्थित बिरहोर काॅलोनी में बच्चों एवं मातृशक्तियों के बीच वितरण किया. फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने परिवार साड़ी सेंटर डोमचांच एवं झुमरीतिलैया निवासी राजेंद्र प्रसाद का आभार व्यक्त किया है़ मौके पर सरजू बिरहोर, जीवलाल बिरहोर, गोविंद बिरहोर, मनोज बिरहोर, सोनिया , मंगरी बिरहोरनी, गुड़िया बिरहोरनी, श्रेयानी बिरहोरनी, मंजू बिरहोरनी, फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें