Loading election data...

कोडरमा डीसी का अधिकारियों को निर्देश- अवैध खनन व परिवहन को लेकर करें सख्त कार्रवाई

डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के क्रशरों का नियमित भ्रमण करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुपालन की जांच करें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 6:00 AM

कोडरमा: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई़ बैठक में पत्थर व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम पर चर्चा की गयी. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्थर व बालू के हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने को कहा. साथ ही बालू व पत्थर के अवैध खनन कार्य में लगे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी अलग-अलग टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलायें. बिना चालान के खनिज परिवहन, अवधि समाप्त परिवहन चालान, गलत चालान, बिना लाइसेंस और ओवरलोड वाहनों की जांच करते हुए नियमित रूप से कार्रवाई करें. डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के क्रशरों का नियमित भ्रमण करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुपालन की जांच करें. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, वन प्राणी आश्रयणी हजारीबाग के डीएफओ अविनाश कुमार चौधरी, एसडीओ रिया सिंह, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार के अलावा सभी सीओ व थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा डीसी का निर्देश- प्राथमिक डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करें

Next Article

Exit mobile version