24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

निरीक्षण के क्रम में जिप अध्यक्ष श्री यादव ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर, प्रसव वार्ड के अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया.

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिला परिषद बोर्ड अध्यक्ष रामधन यादव शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में जिप अध्यक्ष श्री यादव ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर, प्रसव वार्ड के अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत जिला बोर्ड अध्यक्ष ने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को एक सप्ताह के अंदर चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ मरीजों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने ,अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई करवाने, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था बेहतर रखने आदि का निर्देश दिया.

साथ ही अस्पताल के जर्जर भवनों को अविलंब मरम्मत करवाने, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें, आपस में समन्वय बनाकर कार्यों का निष्पादन करने आदि का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, डीपीएम महेश कुमार, राजकुमार यादव, रमेश प्रजापति, केदार यादव, देवनारायण यादव आदि मौजूद थे.

Also Read: 9वीं साउथ एशियन चैंपियनशिप में कोडरमा के खिलाड़ियों का जलवा, सॉफ्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बने चैंपियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें