मोदी 3.0 सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी अन्नपूर्णा देवी से बढ़ी कोडरमा के लोगों की उम्मीदें
अन्नपूर्णा देवी मोदी सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री बनीं हैं. इस बार उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसलिए कोडरमा की जनता की उनसे उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं.
Table of Contents
कोडरमा, विकास : अन्नपूर्णा देवी के केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद क्षेत्र की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. खासकर इलाके में रोजी-रोजगार का बड़ा साधन विकसित करने व पलायन रोकना अन्नपूर्णा के लिए बड़ी चुनौती होगी. साथ ही कोडरमा संसदीय क्षेत्र के कोडरमा व गिरिडीह में एक तरह से बदहाल हो चुके माइका उद्योग को पुनर्जीवित करना व पत्थर उद्योग को पटरी पर लाना भी उनके लिए चुनौती होगी.
अन्नपूर्णा देवी पर चुनाव के दौरान विपक्ष रहा हमलावर
इन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विपक्ष हमलावर था. विपक्ष के सीधे हमले व कुछ जगहों पर उठे विरोध के स्वर के बावजूद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में अपने प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विनोद सिंह को भारी मतों से हरा दिया. इस बड़ी जीत के बाद से अन्नपूर्णा का कद राजनीति में और बढ़ गया.
विवादों से दूर रहतीं हैं साफ-सुथरी छवि की अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी साफ-सुथरी छवि की नेता हैं. हमेशा विवादों से दूर रहतीं हैं. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के मन में उनके प्रति अलग सम्मान है. झारखंड की राजनीति में लगातार उनका कद बढ़ रहा है. एक समय था, जब अन्नपूर्णा देवी झारखंड में राजद की कद्दावर नेता थीं. 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव से उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा.
2019 में राजद छोड़ भाजपा में शामिल हुईं
वर्ष 2019 में वह अचानक बदले समीकरण में राजद प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं थी. उस समय भाजपा ने सीटिंग सांसद डॉ रवींद्र रॉय का टिकट काटकर अन्नपूर्णा देवी को चुनावी के मैदान में उतारा था. इस चुनाव में अन्नपूर्णा देवी ने बाबूलाल मरांडी को भारी मतों के अंतर से पराजित किया.
2021 में शामिल हुईं मोदी मंत्रिमंडल में
सांसद चुने के जाने के बाद कुछ दिनों तक पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया. वर्ष 2021 में उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का पद दिया गया. इस बार के संसदीय चुनाव में अन्नपूर्णा देवी ने तमाम विरोध के बावजूद बड़ी जीत हासिल की, तो पार्टी ने उन्हें एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह दी. केंद्रीय राज्यमंत्री को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
कोडरमा से अब तक चुने गए 13 सांसद, अन्नपूर्णा देवी के नाम नया रिकॉर्ड
कोडरमा लोकसभा से अब तक हुए चुनाव में 13 सांसद चुने गए हैं. अन्नपूर्णा देवी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में बाबूलाल मरांडी को 4.50 लाख से अधिक मतों से हराया था. वर्ष 2021 में मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री बनीं. कोडरमा की पहली महिला सांसद यहां से पहली सांसद थीं, जिन्हें मंत्री बनने का अवसर मिला.
झारखंड में सबसे अधिक मतों से जीतीं अन्नपूर्णा देवी
वर्ष 2024 के चुनाव में अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में सबसे अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया. कोडरमा से अब तक सांसद बनने वाले नेताओं में रीतलाल प्रसाद वर्मा, तिलकधारी सिंह, मुमताज अंसारी, बाबूलाल मरांडी, डॉ रवींद्र रॉय को कभी केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया.
दिल्ली में अन्नपूर्णा देवी के आवास पर लगा रहा नेताओं का जमावड़ा
सांसद चुने जाने के बाद रविवार देर शाम को आयोजित शपथ ग्रहण से पहले अन्नपूर्णा देवी के दिल्ली स्थित आवास पर कोडरमा लोकसभा के अलावा झारखंड के विभिन्न जगहों के नेताओं का तंता लगा रहा. मंत्री पद के लिए अन्नपूर्णा देवी का नाम फाइनल होने पर जब उन्हें पीएम आवास बुलाया गया, तो स्थानीय नेता व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे.
इसे भी पढ़ें
Annapurna Devi: मोदी कैबिनेट में फिर मंत्री बनीं अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा से दोबारा बनीं हैं सांसद
कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने बनाया था रिकॉर्ड, 3 चुनावों में 2 बार जीती भाजपा