विज्ञान में कन्हैया, वाणिज्य में सृष्टि व कला में मिलन जिला टॉपर
विज्ञान संकाय में 91़ 080 प्रतिशत सफल
कोडरमा. झारखंड बोर्ड 12वीं विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय का परीक्षा परिणाम मंंगलवार को जारी कर दिया गया़ जारी परीक्षा परिणाम में कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है़ विज्ञान संकाय में ओवरऑल प्रदर्शन में कोडरमा जिला ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि वाणिज्य में राज्य में दूसरा व कला संकाय में राज्य में कोडरमा को तीसरा स्थान मिला है़ विज्ञान संकाय में जिले के 91़ 080 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं, जबकि वाणिज्य संकाय में 97़ 950 प्रतिशत व कला संकाय में 97़ 480 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है़ विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनने का गौरव अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांक़ो चंदवारा के कन्हैया कुमार यादव (पिता अर्जुन यादव) को मिला है़ करियावां निवासी किसान के पुत्र कन्हैया को कुल 455 अंक मिले हैं, वहीं विज्ञान संकाय में जिले में दूसरे स्थान पर रहे अजीत पंडित आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया को 449 व तीसरे स्थान पर रहे रोशन कुमार अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा को 446 अंक प्राप्त हुए हैं. विज्ञान संकाय के टॉप टेन में 23 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है़ इसमें आठ छात्राएं शामिल हैं. वहीं वाणिज्य संकाय की बात करें, तो जिला टॉपर बनने का गौरव आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा सृष्टि कुमारी (पिता विजय कुमार) को प्राप्त हुआ है़ सृष्टि को 463 अंक मिले हैं, उसने राज्य टॉप टेन में जगह बनाते हुए आठवां स्थान भी पाया है़ वहीं जिले में दूसरे स्थान पर रहे उमंग कुमार सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया को 460 व तीसरे स्थान पर रही आयुषी सिन्हा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया को 454 अंक प्राप्त हुए हैं. वाणिज्य संकाय जिला टॉप टेन में दस विद्यार्थी हैं. इसमें छह छात्राएं हैं. कला संकाय के जिला टॉप टेन में 11 विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें छह छात्राएं हैं. कला संकाय में जिला टॉपर बनने का गौरव आरएमएमएम प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा के मिलन कुमार रजक (पिता मनोज रजक) को मिला है़ मिलन को 435 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रही उषा कुमारी अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा को 427 व अमित पासवान आरएमएमएम प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा को 425 अंक मिले हैं
———-टॉपर्स टॉक———–
इंजीनियरिंग करना चाहता है विज्ञान टॉपर किसान का पुत्र कन्हैया455 अंक लाकर विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बना अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांक़ो चंदवारा का छात्र कन्हैया कुमार यादव आगे चलकर आइआइटी इंजीनियरिंग करना चाहता है़ करियावां जयनगर निवासी कन्हैया के पिता अर्जुन यादव किसान हैं, जबकि माता मंजू देवी गृहिणी है़ं प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कन्हैया ने परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का फल मिला है़ तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर कन्हैया की इस शानदार सफलता पर पूरा परिवार खुश है़
वाणिज्य की परीक्षा में स्टेट में आठवां व जिला में टॉपर रही आरएलएसवाई इंटर कॉलेज झुमरीतिलैया की छात्रा सृष्टि कुमारी आगे चल कर सीए बनना चाहती है़ सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय नाना विजय कुमार दीवान, माता शबनम देवी व शिक्षकों को दिया है़ सृष्टि ने बताया कि उनके नाना व मां हमेशा से ही उसकी पढ़ाई के प्रति सजग रहे़ सृष्टि अपने ट्यूशन और कॉलेज के अलावा प्रत्येक दिन 8-10 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी़ उसके अनुसार रीडिंग स्किल और हैंडराइटिंग स्केल पर भी ध्यान देना चाहिए़ सृष्टि के अनुसार यह परिणाम उसके नाना के बिना संभव नहीं था़ उनकी माता शबनम देवी गृहिणी है़ अपनी पुत्री की सफलता पर वह खुश हैं. सृष्टि अपनी माता की इकलौती पुत्री है. सृष्टि अपने नाना व मां के साथ सामंतो काली मंदिर के पीछे रहती है.
आइपीएस बनना चाहता है कला संकाय का जिला टॉपर मिलनचंदवारा प्रखंड के रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र मिलन कुमार रजक कला संकाय में जिला टॉपर बना है़ मदनगुंडी निवासी मिलन के पिता मनोज रजक पेशे से चालक हैं, जबकि माता रेखा देवी गृहिणी है़ मिलन ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि वह आगे चल कर आइपीएस बनना चाहता है़ उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी व गुरु को दिया है़ मिलन अपने परिवार का इकलौता पुत्र है़ उसकी सफलता पर पूरा परिवार खुश है़
12वीं विज्ञान संकाय जिला टॉप टेन 1. कन्हैया कुमार यादव, अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांक़ो चंदवारा : 4552. अजीत पंडित, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 449
3. रोशन कुमार, अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा : 4463. सूरज कुमार, आरएमएमएम 2 हाई स्कूल चंदवारा : 446
3. निलेश कुमार, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया : 4464. शिकू मोदी, आरएलएसवाई झुमरीतिलैया : 445
5. मुस्कान प्रवीण, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 4445. अमित साव, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 444
6. अमरदीप कुमार, एसएस प्लस टू हाई स्कूल बासोडीह सतगांवा : 4426. शिवम राज, इंटर कॉलेज डोमचांच : 442
7. सुहाना आलम, अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा : 4417. पवन यादव, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 441
7. सिमरन कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 4418. चंदन कुमार स्वर्णकार, इंटर कॉलेज डोमचांच : 440
8. नितिन कुमार राज, आरएमएमएम 2 हाई स्कूल चंदवारा : 4408. पूजा कुमारी, सीएच 2 हाई स्कूल झुमरीतिलैया : 440
8. अंशु कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 4409. बंटी कुमार यादव, आरएमएमएम 2 हाई स्कूल चंदवारा : 439
9. शिम्पी कुमारी, आरएमएमएम 2 हाई स्कूल चंदवारा : 4399. काजल कुमारी, आरएमएमएम 2 हाई स्कूल चंदवारा : 439
9. सूरज कुमार, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 4399. मो. साजिद, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 439
10. अर्चना कुमारी, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 438——————————–
12वीं वाणिज्य संकाय जिला टॉप टेन1. सृष्टि कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 463
2. उमंग कुमार, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 460
3. आयुषी सिन्हा, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 4544. ईशा कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 453
5. रोशनी कुमारी, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 4516. शिवांगी कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 447
7. पूजा कुमारी, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 4468. अमित कुमार यादव, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 436
9. तनु कुमारी, सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया : 43510. अभिजीत कुमार, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया : 433
———————–12वीं कला संकाय जिला टॉप टेन
1. मिलन कुमार रजक, आरएमएमएम प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा : 435 2. उषा कुमारी, अपग्रेडेड हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा : 427 3. अमित पासवान, आरएमएमएम प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा : 425 4. कल्याणी कुमारी, आरएलएसवाई कॉलेज झुमरीतिलैया : 423 5. आस्था कुमारी, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा : 421 6. बुसरा परवीन, प्लस टू हाई स्कूल जयनगर : 418 6. सत्यम कुमार, आरएमएमएम प्लस 2 उच्च विद्यालय चंदवारा : 418 7. गुलशन खातून, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब चंदवारा : 417 8. गायत्री कुमारी, अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा : 416 9. जुली कुमारी, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल जयपुर कांको चंदवारा : 415 10. मो. साबिर अंसारी, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया : 414डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है