Koderma-Jamua Road Jam: युवक को बेरहमी से पीटने के विरोध में कोडरमा-जमुआ मेन रोड जाम

Koderma-Jamua Road Jam: कोडरमा जिले में एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने के विरोध में ग्रामीणों ने कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

By Mithilesh Jha | December 22, 2024 12:05 PM

Koderma-Jamua Road Jam|डोमचांच (कोडरमा): कोडरमा जिले में एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह वनकर्मी और पुलिसकर्मी ने एक निर्दोष युवक को बेरहमी से पीट दिया. ग्रामीणों को जैसे ही इसका पता चला, उन्होंने विरोध में रोड को जाम कर दिया. लोग युवक को न्याय देने और उसकी पिटाई करने वाले वनकर्मी और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

जाम की वजह से कोडरमा-जमुआ रोड पर खड़े भारी वाहन. फोटो : प्रभात खबर

निरु पहाड़ी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोड पर लगाया जाम

निरु पहाड़ी के पास सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर लोग वहां डटे हुए हैं. काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. रोड जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी और वनकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे रोड जाम खत्म नहीं करेंगे. जाम लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम निरु पहाड़ी के पास पहुंची. पुलिस ने कहा कि जिन लोगों ने युवक को पीटा है, वे बिहार सरकार के वनकर्मी थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बैरिकेडिंग हटा ली और अपना प्रदर्शन भी खत्म कर दिया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.

कोडरमा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read

खलारी में ‘नक्सलियों’ का तांडव, 3 हाइवा को फूंका, कोयला और फ्लाई ऐश की ढुलाई ठप

कल्पना मुर्मू के साथ बालाजी की शरण में हेमंत सोरेन

Next Article

Exit mobile version