Loading election data...

कोडरमा सीट को लेकर माले ने भी शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पिछले साल लोकसभा में हमारी पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ी थी. यह हमारी परंपरागत सीट है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 1:00 AM

रांची : भाकपा-माले इस बार राज्य में कोडरमा सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उसे उम्मीद है कि यह सीट महागठबंधन के कोटे से उसके खाते में आयेगी. इसके लिए राज्य इकाई अभी से पूरी तरह से तैयारी में लग गयी है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कैडर को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस तक भाकपा माले जनता के बीच पूरे प्रदेश में अभियान चलायेगी. भाकपा माले की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ता इलाके का दौरा करेंगे और कमजोर बूथों को चिह्नित किया जायेगा.

भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पिछले साल लोकसभा में हमारी पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ी थी. यह हमारी परंपरागत सीट है. पार्टी नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि माले महेंद्र सिंह के विरासत को आगे बढ़ाते हुए जन आंदोलनों के जरिये ही संघर्ष और चुनाव में शिकस्त दे सकता है.

Also Read: कोडरमा सीट से राजद के उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार, सूरजेवाला भी सुभाष की उम्मीदवारी नहीं बचा सके, फैसला आज

Next Article

Exit mobile version