12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा जिले के तीन निकायों में एक लाख तीन हजार 38 मतदाता करेंगे मतदान, जानें कितनी है वोटरों की संख्या

नगर निकाय चुनाव को लेकर भले ही डुगडुगी नहीं बजी है, पर जल्द ही चुनाव की घोषणा की उम्मीद लिये एक ओर जहां विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशी अभी से सक्रिय हो गये हैं,

नगर निकाय चुनाव को लेकर भले ही डुगडुगी नहीं बजी है, पर जल्द ही चुनाव की घोषणा की उम्मीद लिये एक ओर जहां विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले संभावित प्रत्याशी अभी से सक्रिय हो गये हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर है. इस बार जिले के तीन नगर निकायों कोडरमा व डोमचांच नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में चुनाव होना है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर से वोटर लिस्ट का अंतिम रूप से प्रकाशन भी कर दिया गया है. तीनों क्षेत्रों में कुल एक लाख तीन हजार 38 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.

तीनों क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 53,207 व महिला मतदाताओं की संख्या 49,831, जबकि थर्ड जेंडर मात्र एक है. निकायवार बात करें, तो कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में कुल वार्डों की संख्या 15 है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19,809 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,012 और महिला वोटरों की संख्या 9797 है. सबसे कम वोटर वार्ड संख्या दो में है.

यहां कुल मतदाताओं की संख्या महज 569 है. इसमें महिला वोटरों की संख्या 289 व पुरुष वोटरों की संख्या 280 है, जबकि सबसे ज्यादा वोटर वाला क्षेत्र वार्ड आठ है. यहां कुल वोटरों की संख्या 1929 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1010, जबकि महिला वोटरों की संख्या 919 है. डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 14 वार्ड हैं और यहां मतदाताओं की कुल संख्या 18,282 है.

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9351, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8931 है. डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 सबसे कम वोटर वाला क्षेत्र है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या महज 531 है, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 276 व महिला वोटरों की संख्या 255 है. सबसे ज्यादा वोटर वाला वार्ड की श्रेणी में वार्ड संख्या 11 है. यहां कुल वोटरों की संख्या 1549 है, जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 803 और महिला वोटरों की संख्या 746 है.

झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में हैं इतने वोटर :

झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र की बात करें, तो यह क्षेत्र तीनों शहरी क्षेत्रों में सबसे बड़ा है. यहां कुल वार्डों की संख्या 28 है, जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 64,947 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 33,844 और महिला वोटरों की संख्या 31,103 है, जबकि एकमात्र थर्ड जेंडर है. झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र में सबसे कम वोटर वाला वार्ड 23 है. यहां कुल वोटरों की संख्या महज 446 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 235 और महिला वोटरों की संख्या 211 है. सबसे ज्यादा वोटर वाला वार्ड 20 है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2644 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1397 और महिला वोटरों की संख्या 1247 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें