Koderma News|कोडरमा जिले में एक गाय ने बम चबा लिया. जैसे ही गाय ने बम को चबाया, बम में विस्फोट हो गया. विस्फोट से गाय का जबड़ा उड़ गया. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क जाम करके जोरदार प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत कचरे के ढेर में बम रखे गये हैं. घटना डोमचांच बाजार रोड स्थित बाजार शेड के पास हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के क्रम में पुलिस को कचरे के ढेर में 2 और बम मिले.
गाय के मुंह में विस्फोट से इलाके में सनसनी
लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम गाय कचरा खा रही थी. इसी दौरान वह एक बम भी चबा गयी. जैसे ही उसने बम को चबाया उसके मुंह में ही जोरदार विस्फोट हो गया. गाय का जबड़ा उड़ गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आक्रोशित लोगों ने तुरंत बाजार बंद करा दिया. सड़क जाम करके विरोध-प्रदर्शन करने लगे.
लोग बोले- यह दुर्घटना नहीं, साजिश है
लोगों ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं है. यह इलाके में असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है. हालांकि, आधे घंटे बाद जाम हटा लिया गया. लोगों का कहना है कि हाल ही में सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद के कारण कुछ शरारती तत्वों ने इलाके में बम रखकर दहशत फैलाने की कोशिश की होगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शुरू की इलाके की तलाशी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की तलाशी शुरू कर दी. तलाश के क्रम में पुलिस को कचरे में रखे 2 और बम मिले. इसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गयी. वे गंभीर हो गये हैं और कह रहे हैं कि यह महज दुर्घटना नहीं है, यह शरारती तत्वों की साजिश ही है.