Koderma News: सात पेटी बीयर लदी कार हुई जब्त, चालक हुआ गिरफ्तार
कार का चालक गिरफ्तार, बिहार जा रही थी कार
Koderma News: थाना पुलिस ने अवैध बियर लोड एक कार को जब्त किया है़ साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन कुमार 37 वर्ष पिता स्व़ कृष्णा प्रसाद निवासी दरगाह रोड थाना सुलतानगंज पटना बिहार के रूप में हुई है़.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि एसपी कोडरमा को सूचना मिली थी कि सतगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रे रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार नंबर-बीआर-01डीडब्ल्यू-4633 से अवैध बियर बासोडीह बाजार होते हुए नवादा बिहार ले जाया जा रहा है़ सूचना पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया़ टीम ने नासरगंज चेक पोस्ट के पास वाहन जांच शुरू किया़
इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें गॉड फादर केन बियर सात पेटी बरामद हुआ़ वाहन चालक चंदन कुमार संबंधित बियर का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया़ ऐसे में कार व बियर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 66/24 दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पासवान, कृष्णा राम, आरक्षी पवन कुमार, चंद्रभूषण सिंह, बाबूलाल यादव व अन्य शामिल थे़