14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koderma: भारी बारिश होने के कारण वन विभाग का डैम टूटा, भारी नुकसान

कुसाहना टोला में घर, बाउंड्री वाल ध्वस्त, सामान बहा

Koderma:कोडरमा. जिले के मेघातरी पंचायत के वार्ड नंबर एक के कुसाहना टोला के पास वन विभाग के द्वारा वर्षों पूर्व बनाया गया छोटा डैम रविवार की सुबह बारिश के बीच बह गया़ डैम के टूटने से पूरा पानी गांव में घुस गया़ इससे जहां घर-मकान व बाउंड्री वाल ध्वस्त हो गये, वहीं घरों में कई फीट पानी भर गया़ पानी के तेज बहाव में घर में रखा अनाज, कपड़े, जरूरी सामान, कागजात व बर्तन आदि बह गये. बड़ी बात रही कि घटना सुबह में हुई इस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और लोगों ने घरों के ऊपरी हिस्से में चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचायी. इस घटना के बाद कई

ग्रामीणों के समक्ष खाने-पीने से लेकर रहने तक का संकट खड़ा हो गया है़ घटना की जानकारी मिलने पर डीसी मेघा भारद्वाज ने संज्ञान लिया और पदाधिकारियों को मौके पर भेजा़ सूचना पर कोडरमा सीओ रामप्रवेश कुमार, बीडीओ सुमन गुप्ता, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची़ पदाधिकारियों ने गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों को मदद का भरोसा दिलाया़ जानकारी के अनुसार गांव के पास ऊपरी हिस्से में पहाड़ व घना जंगल है़ इसी पहाड़ से गिरने वाले पानी को संग्रहित करने के लिए एकीकृत बिहार के समय वन्य प्राणी आश्रयाणी क्षेत्र में

कई एकड़ भूमि पर वन विभाग ने डैम का निर्माण किया था़ डैम भर जाने पर इसका पानी पास में बनाये गये एक बड़ा कुंआ से होकर धीरे-धीरे निकलता था, पर कुछ वर्ष पूर्व डैम के साथ कुंआ भी जर्जर हुआ तो कुंआ को भर दिया गया़ स्थानीय लोगों की मानें तो वर्ष 2015 में लाखों रुपये की लागत से उक्त डैम का जीर्णोद्धार किया गया, लेकिन भविष्य में काई खतरा न हो इसका ध्यान नहीं रखा गया़ नतीजन, रविवार की सुबह डैम ओवरफ्लो होकर टूट गया़

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उक्त डैम के पूरी तरह भरा होने व टूट जाने की आशंका के साथ लोगों ने वन विभाग को सूचित किया था़ सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर जायजा लेने पहुंचे, पर कुछ नहीं होने की बात कहकर चले गये अगर उस दिन पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी होती तो यह हादसा नहीं होता़

परिवार से छिना आशियाना

डैम टूटने से अचानक आए पानी के तेज बहाव की जद में आकर स्थानीय सुनील मांझी व सोनी कुमारी का पूरा घर ध्वस्त हो गया़ यही नहीं घर ध्वस्त होने के साथ ही सामान के साथ ही बर्तन तक बह गए़ अपने दो वर्ष के बच्चे को गोद में लिए बैठी सोनी ने बताया कि पैसे, आभूषण सब बह गया़ कुछ नहीं बचा़ अब हमारे पास न कुछ खाने को है न सिर छिपाने की जगह़ समझ में नहीं आ रहा क्या करें सोनी के अनुसार पानी का तेज बहाव आने पर पड़ोसी के मकान में जाकर उपरी हिस्से में रहकर जान बचाई़ वहीं गौरी देवी अपने बच्चों के साथ रोष जताते हुए बताया कि काफी नुकसान हुआ है़ अब न खाने का अनाज है न बनाने के लिए बर्तऩ प्रशासन वाले आए हैं तीन पैकेट सत्तू दिया है, हम सदस्य ज्यादा हैं इसमें क्या होगा़ समझ नहीं आ रहा क्या करें

इनका हुआ नुकसान

पानी के तेज बहाव से जहां सुनील मांझी का पूरा घर ध्वस्त हो गया, वहीं सत्येंद्र सिंह सागर, दशरथ भुइयां, कारू भुइयां, दिवाकर सिंह, कृष्णा भुइयां, उदय सिंह, लालदेव भुइयां, बबलू यादव, विकास यादव, गैना भुइयां व अन्य लोगों का घर व दीवार टूट गया़ यही नहीं पानी में पशु भी बहते दिखे़ दो बकरियों की मौत हो गई़ प्राथमिक विद्यालय में भी रखा अनाज व सामान बर्बाद हो गया़

पुल के ऊपर पहुंचा पानी, आवागमन बाधित

डोमचांच. प्रखंड के डोमचांच-सतगांवा मुख्य मार्ग स्थित ढाब के समीप गढ़वा नदी में बारिश के बीच रविवार को अचानक जल स्तर बढ़ जाने से आवागमन बाधित रहा. बताया जाता है कि ढाब के पास नदी पर बने पुल के ऊपर से करीब तीन से चार फीट पानी बह रहा था, ऐसे में सुबह में दोनों तरफ से यातायात बाधित हो गया. सुबह में करीब डेढ़ घंटे वाहन चालक पानी का स्तर कम होने का इंतजार करते रहे़ जब पानी कम हुआ तो आवागमन सामान्य हो सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें