Koderma News: जिले भर में शान से लहराया तिरंगा
डीसी ने जिला प्रशासन की उपलब्धियां गिनायी
Koderma News: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले भर में आन, बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया़ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी-अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, बैंकों व अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद सलामी दी गयी. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया़ जिले का मुख्य समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में हुआ़ यहां बतौर मुख्य अतिथि डीसी मेघा भारद्वाज ने झंडोत्तोलन किया़ उनके साथ एसपी अनुदीप सिंह व अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे को सलामी दी़ इससे पहले डीसी ने परेड का निरीक्षण किया़ इस दौरान अपने संबोधन में डीसी ने जिला प्रशासन की उपलब्धियां गिनाईं और भविष्य की योजनाओं को सामने रखा़ डीसी ने कहा कि कोडरमा जिला के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही.
विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है़ जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सकारात्मक पहल हो रही है़ तिलैया डैम अंतर्गत झील रेस्टोरेंट के समीप उरवां में एडवेंचर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है़ इस स्थल पर पार्क, वाटर पार्क, वाकिंग जोन, एडवेंचर स्पोर्टस् आदि की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है़ आयुष्मान योजना से मरीजों के इलाज करने में कोडरमा जिला पूरे राज्य में दूसरा स्थान पर है़ सदर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया गया है़
विद्यार्थियों के विकास के लिए विशेष कक्षाओं की शुरुआत की जा रही है़ वहीं खिलाड़ियो के सर्वांगीण विकास के लिए बागीटांड़ स्टेडियम में 100 शैय्या वाले खेल छात्रावास व चंदवारा के तितिरचांच में स्पोर्टस कांप्लेक्स के निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है़ डीसी ने कहा कि जिले में आलू व मडुआ प्रसंस्करण ईकाई के संचालन से हजारों महिलाएं लाभांवित होंगी इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं को लेकर स्थिति को सामने रखा़ मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों एवं झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया़ समारोह में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी ऋतुराज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, सिविल सर्जन डॉ़ अनिल कुमार, डीपीओ अनुप कुजूर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम व अन्य मौजूद थे़
परेड में ये हुए शामिल :
मुख्य समारोह स्थल पर हुए परेड में झारखंड सशस्त्र पुलिस-5 देवघर प्रथम पलाटून, जिला पुलिस बल कोडरमा प्रथम पलाटून, जिला पुलिस बल कोडरमा द्वितीय पलाटून, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन विभाग कोडरमा के जवानों के साथ- साथ सैनिक स्कूल. जवाहर नवोदय विद्यालय व अन्य सरकारी, निजी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया़ डीसी व अन्य ने सभी की हौसला आफजाई की़
कहां किसने फहराया तिरंगाव्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी, उपायुक्त आवास व समाहरणालय भवन के पास डीसी मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास व पुलिस लाइन चंदवारा में एसपी अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त कार्यालय के पास डीडीसी ऋतुराज, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रिया सिंह, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ़ अनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, कोडरमा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुषमा देवी, कोडरमा थाना में थाना प्रभारी सुजीत कुमार, तिलैया थाना में थाना प्रभारी विनय कुमार, आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर पर्षद कार्यालय व झंडा चौक पर प्रशासक अंकित गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया.