एसबीआई के सामने कांग्रेस ने दिया प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को झुमरीतिलैया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया़ जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार व एसबीआई के विरोध में नारेबाजी की .

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2024 8:32 PM

प्रतिनिधि कोडरमा : जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को झुमरीतिलैया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया़ ,जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार व एसबीआई के विरोध में नारेबाजी की गई़ साथ ही चुनावी चंदे का पूरा हिसाब जल्द चुनाव आयोग को सौंपने की मांग उठाई गई़.

जिलाध्यक्ष पासवान ने कहा कि गत दिनों सर्वोच न्यायलय ने भाजपा सरकार के चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मानते हुए रोक लगा दिया है़ ,अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक को एक सीमित समय दिया है की चुनावी चंदे को सार्वजनिक कर चुनाव आयोग को सौंपे़ इस फैसले को देश भर में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर व्यापक स्वागत किया गया़.

2017 मे चुनावी बॉन्ड योजना की शुरुआत के बाद अकेले भाजपा को 86566.11 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं मोदी सरकार ने एसबीआई पर दबाब बनाया है की कोई जानकारी साझा न करें ऐसे में एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक समय मांगा है़ यह उचित नहीं है़ प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि भाजपा सरकार को पूंजीपतियों से संबंधों में जोखिम होने का खतरा लग रहा है़ पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने कहा कि एसबीआई को बिना विलंब किए सुप्रीम कोर्ट को सारा ब्यौरा दे देना चाहिए़ विरोध प्रदर्शन को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, उमेश साहू, राम लखन पासवान, आशीष पांडेय, संजय सेठ, सरवन सिंह, महिला जिलाध्यक्ष बेबी सिंह, मोहम्मद जावेद व दशरथ पासवान ने भी संबोधित किया़ मौके पर संजय कुमार शर्मा, कुंदन साहू, चांद आलम, मो़ सद्दाम, अली मोहम्मद, रफ़ी खान, वीरेंद्र राणा, पिंटू कुमार, कृष्ण कुमार, जमाल खान, सिक्की कुमार यादव, सुभाष सिंह, मो़ समीम, अहमद आलम, सूरज यादव व अन्य मौजूद थे़.

Next Article

Exit mobile version