कोडरमा को मिला रैपिड एंटीजन टेस्ट किट
कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराया है. कोडरमा समेत राज्य के 14 जिलों को उक्त टेस्टिंग किट उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने आइसीएमआर के दिशा निर्देश के आलोक में कोविड-19 का टेस्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
सहूलियत : कोरोना संदिग्धों की जांच में होगी सहूलियत, आधे घंटे के अंदर मिलेगी रिपोर्ट
कोडरमा बाजार : कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराया है. कोडरमा समेत राज्य के 14 जिलों को उक्त टेस्टिंग किट उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने आइसीएमआर के दिशा निर्देश के आलोक में कोविड-19 का टेस्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के दो पैकेट जिले को उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे फिलहाल 1500 टेस्ट किया जा सकता है. इस किट से की गयी जांच की रिपोर्ट मात्र आधे घंटे में मिल जायेगी. सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन के नोडल पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव पाये गये लोगों के हाइ रिस्क और लो रिस्क कांटेक्ट वाले लोगों का जांच किया जाना है.
इस किट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस टेस्ट के जरिये किसी कंटेनमेंट जोन में 30 से लेकर 50 संदिग्ध लोगों की जांच की जा सकती है और संबंधित संदिग्ध व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है अथवा नहीं इसका पता महज 30 मिनट के अंदर लग जायेगा. विभाग से निर्देश मिलने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक गांधी चौक सहाना रोड में बने कंटेनमेंट जोन में इस किट का प्रयोग कर 21 लोगों का स्वाब लिया गया और करीब आधे घंटे में जांच रिपोर्ट से भी स्वास्थ्य विभाग अवगत हो गया.
डॉ रमण ने बताया कि इस किट के मिलने से अब यह सुविधा होगी कि कंटेनमेंट जोन से पॉजिटिव व्यक्ति के हाइ रिस्क कांटेक्ट और लो रिस्क कांटेक्ट के लोगों की जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल बुलाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि संबंधित कंटेनमेंट जोन में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच कर पायेगी और जांच रिपोर्ट ऑन द स्पॉट पता चल जायेगा. इससे पॉजिटिव मरीजों को तुरंत चिह्नित कर उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कर समय पर इलाज शुरू करना संभव होगा.