डीटीओ ऑफिस में कोडरमा SDO ने की छापेमारी, 5 वेंडर गिरफ्तार, कई DL-RC बरामद
Jharkhand news, Koderma news : झारखंड के कोडरमा जिला स्थित जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office- DTO) में दलालों के हावी रहने की शिकायत पर मंगलवार को एसडीओ मनीष कुमार ने छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से डीटीओ ऑफिस में अफरा-तफरी मच गयी. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) समेत अन्य कार्यों के लिए पहुंचे वेंडर में खलबली मच गयी. इस दौरान कुछ वेंडर फरार होने में सफल रहे, वहीं 5 वेंडर को ऑफिस परिसर से गिरफ्तार किया गया.
Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा बाजार : झारखंड के कोडरमा जिला स्थित जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office- DTO) में दलालों के हावी रहने की शिकायत पर मंगलवार को एसडीओ मनीष कुमार ने छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से डीटीओ ऑफिस में अफरा-तफरी मच गयी. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) समेत अन्य कार्यों के लिए पहुंचे वेंडर में खलबली मच गयी. इस दौरान कुछ वेंडर फरार होने में सफल रहे, वहीं 5 वेंडर को ऑफिस परिसर से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार वेंडर में झुमरीतिलैया निवासी अजय सिन्हा व प्रमोद कुमार, गिरिडीह रोड कोडरमा निवासी विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय एवं कटहाडीह के अफसर खान शामिल हैं. गिरफ्तार वेंडर्स के पास से विभिन्न नाम के ड्राइविंग लाइसेंस एवं आरसी बरामद किया गया है. गिरफ्तार पांचों वेंडर्स को कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गये.
Also Read: राउरकेला की हिमानी केला के फाइबर से बनायेगी प्लेट, पैकेजिंग बॉक्स व फर्नीचर, जानें इसकी खासियत
पूरे मामले को लेकर एसडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोडरमा थाना में अनुमंडल कार्यालय के लिपिक राकेश रौशन ने लिखित आवेदन दिया. आवेदन में राकेश रौशन ने उपरोक्त लोगों के अलावा फरार वेंडर्स दूधिमाटी के अर्जुन सिंह, महावीर मोहल्ला के पिंटू राजवंशी, जयनगर के खान साहब, तिलैया डैम के सतीश कुमार सिंह एवं जलवाबाद के जावेद पर परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस एवं आरसी बनवाने के नाम पर लोगों से निर्धारित राशि से अधिक पैसे लेने, धोखधड़ी एवं जालसाजी के तहत डीएल एवं आरसी बनाने का कार्य करने का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि डीटीओ कार्यालय में वेंडर्स के हावी होने की शिकायत मिलने के बाद डीसी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में प्रशिक्षु उप समाहर्ता भी शामिल थे. एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि डीटीओ ऑफिस में लोगों को अपना काम करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य प्रकार के सर्विस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से संबंधित बोर्ड लगाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि आमजन से कोई भी व्यक्ति निर्धारित राशि से अधिक पैसे नहीं ले सके.
Posted By : Samir Ranjan.