यूक्रेन से वतन लौटा कोडरमा का छात्र, सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी
नगर पंचायत क्षेत्र निवासी रंजीत विश्वास का पुत्र सम्राट विश्वास सोमवार की सुबह यूक्रेन से नयी दिल्ली पहुंच गया़ भारत पहुंचने की खबर सुनते ही माता अंजलि विश्वास, पिता रंजीत विश्वास, चाचा गोपाल विश्वास, चाची दीपा विश्वास सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी का माहौल है.
डोमचांच. नगर पंचायत क्षेत्र निवासी रंजीत विश्वास का पुत्र सम्राट विश्वास सोमवार की सुबह यूक्रेन से नयी दिल्ली पहुंच गया़ भारत पहुंचने की खबर सुनते ही माता अंजलि विश्वास, पिता रंजीत विश्वास, चाचा गोपाल विश्वास, चाची दीपा विश्वास सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी का माहौल है.
फिलहाल सम्राट अभी दिल्ली में अपने साथी के यहां ठहरा है. फोन पर सम्राट ने बताया कि हम जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, वहां से बस द्वारा 16 घंटे की दूरी तय कर बुडापेस्ट (हंगरी) पहुंचे. बस कई जगह रुकी, जहां यूक्रेनी सेना द्वारा जांच की गयी. सम्राट के अनुसार यूक्रेन की हालत बहुत ही खराब है. हमारे पास राशन खत्म होने वाला था. सम्राट ने वतन वापसी में मदद करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है.