20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का गठन

कोडरमा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का गठन

झुमरीतिलैया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कोडरमा जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार को की गयी. होटल ग्रैंड सूर्या में केडीसीए के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सचिव दिनेश सिंह ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी की़ खिलाड़ियों में सृष्टि कुमारी (कप्तान), अंबिका कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, करीना कुमारी, मनीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, सुमन कुमारी और अंशु कुमारी के नाम शामिल हैं. वहीं टीम मैनेजर ओमप्रकाश को बनाया गया है़ मौके पर केडीसीए की ओर से खिलाड़ियों को ड्रेस भी वितरित किया गया़ अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा व विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में कोडरमा जैसे जिले से महिला क्रिकेट टीम का शामिल होना बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमें उम्मीद है कि हमारे जिले की महिला खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने में कामयाब होंगी़ केडीसीए के अनिल सिंह, मनोज सहाय पिंकू और उमेश सिंह ने कहा कि जिले की महिला खिलाड़ी निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगी़ सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि टीम नाै अप्रैल को बोकारो के लिए रवाना होगी़ जहां कोडरमा की टीम जमशेदपुर, बोकारो और खूंटी से अपना मैच खेलेगी़ मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, मनोज सहाय पिंकू, विनोद विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, सोनू खान, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कौशिक, ओम प्रकाश, विनीत वर्णवाल, बालेश्वर यादव व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें