Loading election data...

कोडरमा में सरकारी योजनाओं की राशि का दुरुपयोग, आंधी-बारिश में भरभरा कर गिर गयी निर्माणाधीन पानी की टंकी

कोडरमा के डोमचांच प्रखंड में एक निर्माणधीन पानी का टंकी भराभरा गिर गया. जिसके वजह से लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि निर्माण करते समय इसके गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है.

By Sameer Oraon | June 1, 2024 7:07 PM

कोडरमा : कोडरमा में सरकारी योजना की राशि का दुरुपयोग साफ तौर पर देखने को मिला जब शनिवार को एक निर्माणाधीन पानी की टंकी बारिश के कारण भरभरा कर नीचे गिर गयी. इस टंकी का निर्माण नल जल योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से हो रही थी. लेकिन मानसून से पहले ही यह नीचे गिर गयी. टंकी की ऊंचाई लगभग 24 मीटर थी. गनीमत रही कि टंकी के आस-पास कोई भी नहीं था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल कोडरमा और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार दोपहर दो बजे से ही बारिश हो रही थी. इस दौरान डोमचांच प्रखंड के कुंडीधनवार पंचायत के नीमाडीह गांव में बड़ी घटना हुई. हुआ ये कि नल जल योजना के तहत बन रही पानी टंकी हल्की बारिश भी बर्दाशत नहीं कर सकी और और भराभरा कर गिर गयी. इस टंकी का निर्माण लाखों रुपये की लागत से हो रही थी. इस घटना के बाद लोगों ने इसके निर्माण पर सवाल उठाने शुरु कर दिये.

Also Read: कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने बनाया था रिकॉर्ड, 3 चुनावों में 2 बार जीती भाजपा

क्या कहते हैं ग्रामीण

पानी टंकी गिरने की घटना के बाद गांव के लोगों ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने इसके निर्माण पर सवाल खड़े करते हुए आक्रोश व्यक्त की. उनका कहना था कि इसका निर्माण लाखों रुपये की लागत से हो रहा था. लेकिन इसका निर्माण करते समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और यह गिर गया. लोगों ने इसके पीछे सरकारी राशि के गबन की आशंका जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि जब यह टंकी की हालत पहली बारिश में ही खराब हो गयी तो तो गुणवत्ता की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग करते हुए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version