सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा कोडरमा, सहयोग करेंगे व्यवसायी
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ शिव वाटिका में बैठक की.
कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ शिव वाटिका में बैठक की. मौके पर एसपी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहने से एक ओर जहां अपराधियों और असामाजिक तत्व अपराध करने में डरेंगे, तो दूसरी ओर यदि कोई अपराध हो जाता है तो दोषियों को जल्द पहचान करने व गिरफ्तार करने में काफी सहूलियत होगी़ बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में हरसंभव सहयोग करने की बात कही़ इस अवसर पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, रामरतन महर्षि, अविनाश सेठ, थाना प्रभारी सुजीत कुमार, विनय कुमार व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है