रांची से बेहतर है कोडरमा का सदर अस्पताल : निदेशक

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ शशि प्रकाश शर्मा शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:37 PM
an image

कोडरमा बाजार. निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ शशि प्रकाश शर्मा शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया़ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल स्थित विभिन्न वार्डों, ओपीडी, आइपीडी, ओटी, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य वार्ड में गये. इसके अलावा अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन का भी जायजा लिया़ निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि कोडरमा सदर अस्पताल चिकित्सा के आधुनिक सुविधाओं के मामले में रांची के सदर अस्पताल से काफी बेहतर है़ यहां बनाये गये मॉड्यूलर ओटी काफी उन्नत और आज के समय के अनुरूप है़ ओटी की सारी व्यवस्थाएं काफी आधुनिक ढंग से फंक्शनल है़ एक ओटी आर्थों से संबंधित तो दूसरा पेट सहित अन्य रोगों के लिए, जबकि तीसरा आंख से संबंधित है़ तीनों ओटी सक्रिय रूप में है़ निरीक्षण के दौरान पता चला कि पिछले महीने 40 से अधिक ऑपरेशन यहां किया गया है़ इससे प्रतीत होता है कि जिले वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है़ अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य भी संतोषजनक है़ उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को डयूटी रोस्टर के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया़ इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version