कोडरमा की आवाज सदन में गूंजेगी, बदलाव में साथ दें : विनोद

रेभनाडीह, हिरोडीह, घंघरी गांव में जनसंपर्क किया़

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:59 PM

जयनगर. इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी माले नेता विनोद सिंह ने शुक्रवार को रेभनाडीह, हिरोडीह, कंद्रपडीह व घंघरी गांव में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क किया़ विभिन्न गांवों में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है, दस वर्षों में कुछ किया नहीं, इसलिए बताने के लिए भी नहीं है़ उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा था और खड़ा हूं, महागठबंधन को विजयी बनायें. जनता का सिर झुकने नहीं दूंगा. मैं मुकरने वाला नहीं. मुझे जीत दिलायी, तो कोडरमा की आवाज संसद में गूंजेगी़ उन्होंने कहा कि आज बदलाव के साथ पूरा देश खड़ा है़ भाजपा 400 पार का नारा देती है, मगर मजदूरों की मजदूरी 400 हो, इस पर कुछ नहीं बोलती़ उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी जन संघर्षों की लड़ाई रहेगी़ जीता तो संघर्ष को लोकसभा तक ले जाऊंगा़ मौके पर माले राज्य कमेटी सदस्य सह एक्टू जिला सचिव विजय पासवान, भाकपा नेता महेश सिंह, अर्जुन यादव, कांग्रेस नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनिल यादव, मजदूर नेता दशरथ पासवान, झामुमो नेता राजेंद्र यादव, शमशुल अंसारी, बलराम राणा सहित कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version