19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kodrama News: ग्रिजली की छात्राओं को नेशनल इनोवेशन चैलेंज में मिला दूसरा स्थान

Kodrama News: तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन प्रतियोगिता इनोवेशन चैलेंज 2.0 में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया है़

Kodrama News: कोडरमा तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन प्रतियोगिता इनोवेशन चैलेंज 2.0 में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया है़. ग्रिजली विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी कुमारी, दिशा कुमारी और शुभांगी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन चैलेंज में द्वितीय पुरस्कार जीता है.

एसीआइसी राइज एसोसिएशन, इनोव् 8, स्टार्टअप पंजाब, स्टार्टअप इंडिया और अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से छात्रों ने भाग लिया था व इसका परिणाम सीजीसी लांडरां कॉलेज मोहाली में जारी किया गया़ जहां छात्राओं को निर्णायक मंडली के सामने अपने परियोजना को प्रस्तुत किया गया़. विजेता छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के लिए ट्राफियां, पदक और सात हजार रुपये का चेक प्रदान किया.

विजेता टीम का नाम है नारी शक्ति

ग्रिज़ली विद्यालय की विजेता टीम जिनका उपयुक्त नाम नारी शक्ति है़ उन्होंने अपना नवाचार, एक अभिनव मासिक धर्म असुविधा राहत बेल्ट, ग्रिजली विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) में अपने मेंटर कुणाल अंबस्ता के मार्गदर्शन में विकसित किया है़ प्रभावशाली ढंग से यह परियोजना केवल 350 रुपये के बजट के साथ बनायी गयी थी़.

विद्यालय छात्राओं की इस सफलता पर निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार ने सफल छात्राओं एवं उनके मेंटर कुणाल अंबष्ठा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें