11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में ब्लू स्टोन जब्त, एक गिरफ्तार

भारी मात्रा में ब्लू स्टोन जब्त, एक गिरफ्तार

कोडरमा बाजार . कोडरमा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में बेशकीमती पत्थर ब्लू स्टोन बरामद किया है़ वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है़ यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी. उन्होंने जारी बयान में बताया है कि सूचना मिली कि लोकाई बस्ती स्थित चेतलाल साव (पिता स्व मोहन साव) के घर की बाउंड्री के भीतर अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्लू स्टोन का भंडारण किया गया है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया़ तत्पश्चात एसडीपीओ श्री उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर चेतलाल साव के घर की बाउंड्री के भीतर से प्लास्टिक एवं जूट की 50 बोरी में अवैध रूप से रखे बेशकीमती पत्थर ब्लू स्टोन को बरामद किया गया़ साथ ही चेतलाल साव को गिरफ्तार कर लिया. बरामद पत्थर का वजन करीब 1060 किलोग्राम है़ एसपी ने बताया कि भंडारित अवैध पत्थर को बिक्री के लिए बाहर भेजने की तैयारी थी़ इस संबंध में कोडरमा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापामारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, एसआई अरुण कुमार सिंह, अब्दुल्ला खान आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें