देश को खोखला बनाने में वामपंथियों ने लगायी है ताकत : अन्नपूर्णा
कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़
कोडरमा. कोडरमा संसदीय सीट की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार की सुबह कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत न्यू कॉलोनी (बागीटांड़) में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इसके बाद वह गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची और लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ इस दौरान अन्नपूर्णा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में दो धाराओं के बीच संघर्ष है़ एक तरफ अपनी लूट की संपदा बचाने के लिए इकट्ठे हुए लोग हैं, तो दूसरी तरफ जन-जन के नेता नरेंद्र मोदी और भाजपा है़ इस बार चुनाव में जनता देश की संपदा लूटने वालों के काले पैसे निकाल कर देश के विकास के लिए सरकारी तिजोरी में पहुंचाने वाले जन-जन के नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान सेवक का दायित्व देगी़ अन्नपूर्णा ने कहा कि झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की लूट जगजाहिर हो गयी है़ घोटाले के पैसे जगह-जगह पकड़े जा रहे हैं. भाकपा माले जैसी पार्टियां इनका पिछलग्गू बनकर लूट में अपना हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को खोखला बनाने में वामपंथियों ने पूरी ताकत लगायी है़ कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जागरूक जनता इनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी़ कोडरमा के बागीटांड में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, सुरेंद्र यादव, गोपाल यादव, बबलू सिंह, सुखदेव यादव, महादेव साव, महेश यादव, मुकेश यादव, राहुल सिंह, भागवत रजक, कुंज बिहारी राणा, दिवाकर प्रसाद, दिलीप सिंह, पंकज राणा, मुन्ना राम आदि मौजूद थे़ वहीं दूसरी ओर कोडरमा प्रखंड के मेघातरी, विशुनिटीकर, दिबौर, ताराघाटी व नगर पंचायत के नगरखारा में भी जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी. मौके पर राम जी शुक्ला, सुखदेव यादव, गोपाल यादव, संतोष सिन्हा, राज कुमार आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है