मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर लगा

संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा कोडरमा में विचाराधीन बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:08 PM

कोडरमा. संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा कोडरमा में विचाराधीन बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकती है़ इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान को सर्वोच्च व अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया़ उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें. भारतीय संविधान में उल्लेखित अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए़ कार्यक्रम का संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया़ इस अवसर पर मंडल कारा कोडरमा के सहायक कारापाल अभिषेक कुमार, जेल कर्मी राजीव कुमार, मो मोइनुद्दीन, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सहित विचाराधीन बंदी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version