12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पल खुशियां मुस्काती है …..की धुन पर झूमे श्रद्धालु

श्याम शरण में आजा रे का भजन संध्या कार्यक्रम

झुमरीतिलैया. श्याम शरण में आजा रे के तत्वावधान में शिव वाटिका में रिकेश (रिंकू) कुमार व पूजा कुमारी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया़ पूजा-अर्चना विजय पांडेय व यजमान के रूप में रिकेश(रिंकू) कुमार व पूजा कुमारी शामिल थे़ भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया़ मंच संचालन मनोज लड्ढ़ा ने किया़ वहीं भजन गायकों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन की प्रस्तुति दी गयी. वहीं भजन गायक रवि दाहिमा ने हम गरीबों का तू है सहारा..प्रदीप कंदोई ने साथी हमारा कौन बनेगा…नवीन पंड्या ने श्री श्याम धनी के जिस घर मे ज्योत जलाई जाती है उस घर मे आनंद छाता है हर पल खुशियां मुस्काती है …राकेश राजपूत ने खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है…पंकज केसरी ने परिवार मेरा तेरे हवाले खाटूवाले…यश दाहिमा ने श्याम धानी से लगन लगाले…संगीता जेठवा ने कर ले श्याम से बात…सीमा जोशी ने मेरे श्याम ने मनावां आया हा….जैसे भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मौके पर रेखा मोदी, सीताराम केसरी, रत्नेश जायसवाल, सुजीत लोहानी, अविनाश कपसीमे, रणधीर कपसीमे, यश बंसल, संतोष लड्ढ़ा, संजय नरेडी, संजू पिलानिया, रंजीत श्रीवास्तव, संजय खेमानी, आयुष पोद्दार, विवेक सहल, राजू अजमानी, दीपेश जेठवा, गौरी भगत, राजेंद्र वर्मा, रीना वर्मा, आशीष अग्रवाल, पूनम सेठ, मेघा चौधरी, नीलम चौधरी, ताप्ती चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, सूरज केसरी, नारायण शर्मा, आराध्या, पप्पू कुमार भदानी, नितिन मिश्रा, आलोक कुमार सिन्हा, अरविंद चौधरी, अमित कुमार, मनोज चौधरी, विपुल चौधरी, शशि लोहानी, शालू जैन, ज्योति देवी, रिंकू सिंह, विभा कुमारी, पिंकी खेतान, कृतिका मोदी, रानी कालरा, सलोनी कुमारी, पीहू यादव, पुष्पा यादव, कविता रावत, मधु सिंह, बिष्णु चौधरी, आत्मा राम शर्मा, रेणु तरवे आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें