सात शस्त्र लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द
शस्त्र जमा नहीं करने पर कार्रवाई की गयी है़
कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्र जमा करने के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर जिले के सात लाइसेंसधारियों के शस्त्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है़ लाइसेंस रद्द किये गये लाइसेंसधारियों में विनय कुमार सिंह लाइसेंस संख्या 19/07, अभय कुमार सिंह लाइसेंस संख्या 20/07, ज्ञान प्रकाश मिंज लाइसेंस संख्या 05/10 सभी कोडरमा थाना, रंजीत प्रसाद लाइसेंस संख्या 05/72, रंजीत प्रसाद लाइसेंस संख्या 12/74, रामाधार सिंह लाइसेंस संख्या 06/88 और अभिचंद्र लाइसेंस संख्या 117/66 सभी तिलैया थाना के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्र नियमावली के तहत जिले के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने थाना /आर्म्स डीलर के पास शस्त्र जमा करने का निर्देश बार बार दिये जाने के बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा शस्त्र जमा नहीं करने पर उक्त कार्रवाई की गयी है़
फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सतगावां. पुलिस ने शनिवार को कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी महेंद्र प्रसाद यादव पिता बालकिशुन महतो ग्राम टेहरो निवासी के घर पर इश्तेहार चिपकाया़ सतगावां थाना के एसआई उमाशंकर सिंह ने न्यायालय के निर्देश पर आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया़ घर के साथ-साथ गांव के चौराहा एवं ब्लॉक में इश्तेहार चिपकाया गया़ महेंद्र यादव के विरुद्ध कांड संख्या 50/23 दर्ज है़ पुलिस के अनुसार, आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ, तो अब कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है