बालक की निर्मम हत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद
जलवाबाद में वर्ष 2023 में बालक अलसमद की निर्मम हत्या की गयी थी
अपराध. जलवाबाद में वर्ष 2023 में बालक अलसमद की निर्मम हत्या की गयी थी
परिजन ने कहा कि न्याय की जीत हुई
आठ वर्षीय बालक की हत्या मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के उपरांत मृतक के पिता मो रिजवान और माता तबस्सुम ने न्यायालय और पुलिस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अंततः सत्य की जीत हुई़घटना के तीन दिन बाद बरामद हुआ था शव
जलवाबाद निवासी मो रिजवान के पुत्र अलसमद का 14 सितंबर 2023 की शाम को अपहरण कर निर्मम हत्या कर पास के ही एक बंद घर में शव को छिपा दिया गया था़ साथ ही आरोपी के परिजनों द्वारा बच्चा चोरी का अफवाह फैला कर पुलिस को दिग्भ्रमित किया गया था़ घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इस जघन्य अपराध के उद्भेदन को लेकर एसआइटी का गठन किया था़ एसआइटी की टीम ने बंद घर से उक्त बालक का शव घटना के तीन दिन बाद बरामद किया था़ मामले को लेकर मृतक के परिजन ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया था़मामा से बदला लेने के लिए की थी हत्या
उस समय पुलिस के समक्ष आरोपी ने हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा था कि कुछ माह पूर्व घर के समीप स्थित मदरसे में उसने चोरी की थी़ इस कांड के उद्भेदन में मृतक बालक के मामा ने अहम भूमिका निभायी थी़ चोरी के पैसे लौटा दिये, परंतु परिवार की बदनामी हुई थी. इसी को लेकर बदले की भावना से उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
