बालक की निर्मम हत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद

जलवाबाद में वर्ष 2023 में बालक अलसमद की निर्मम हत्या की गयी थी

By DEEPESH KUMAR | April 26, 2025 9:28 PM

अपराध. जलवाबाद में वर्ष 2023 में बालक अलसमद की निर्मम हत्या की गयी थी

: एडीजे तृतीय की अदालत ने मृतक बालक के जन्मदिन पर सुनाया फैसला : अबूबसर को अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा, 25 हजार जुर्माना भी लगा

कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद में वर्ष 2023 में आठ वर्षीय बालक अलसमद की निर्मम हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने आरोपी जलवाबाद निवासी अबूबसर उर्फ राहिल (पिता सिंटू कसाई) को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने धारा 302, 364, 201 भादवि के तहत आरोपी को दोषी करार देते हुए धारा 302 में लाइफ टिल लास्ट ब्रेथ की सजा सुनाते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया़ वहीं 364 में 10 साल कारावास और 10 हजार का जुर्माना, जबकि 201 में तीन साल कारावास और एक हजार का जुर्माना लगाया़ न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने 20 गवाहों का प्रति परीक्षण कराया और इस निर्मम हत्याकांड के लिए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की़ वहीं बचाव पक्ष से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश की़ अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए उक्त सजा मुकर्कर की़ इस मामले में सबसे अलग बात यह रही कि अदालत ने जिस मृतक बालक की हत्या के मामले में फैसला सुनाया, उसका जन्म दिन शनिवार यानी 26 अप्रैल को ही था़

परिजन ने कहा कि न्याय की जीत हुई

आठ वर्षीय बालक की हत्या मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के उपरांत मृतक के पिता मो रिजवान और माता तबस्सुम ने न्यायालय और पुलिस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अंततः सत्य की जीत हुई़

घटना के तीन दिन बाद बरामद हुआ था शव

जलवाबाद निवासी मो रिजवान के पुत्र अलसमद का 14 सितंबर 2023 की शाम को अपहरण कर निर्मम हत्या कर पास के ही एक बंद घर में शव को छिपा दिया गया था़ साथ ही आरोपी के परिजनों द्वारा बच्चा चोरी का अफवाह फैला कर पुलिस को दिग्भ्रमित किया गया था़ घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने इस जघन्य अपराध के उद्भेदन को लेकर एसआइटी का गठन किया था़ एसआइटी की टीम ने बंद घर से उक्त बालक का शव घटना के तीन दिन बाद बरामद किया था़ मामले को लेकर मृतक के परिजन ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया था़

मामा से बदला लेने के लिए की थी हत्या

उस समय पुलिस के समक्ष आरोपी ने हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा था कि कुछ माह पूर्व घर के समीप स्थित मदरसे में उसने चोरी की थी़ इस कांड के उद्भेदन में मृतक बालक के मामा ने अहम भूमिका निभायी थी़ चोरी के पैसे लौटा दिये, परंतु परिवार की बदनामी हुई थी. इसी को लेकर बदले की भावना से उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है