आसनसोल- गया मेमू पैसेंजर से शराब बरामद
आरपीएफ कोडरमा ने शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन से अवैध शराब की खेप बरामद किया. हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़
झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन से अवैध शराब की खेप बरामद किया. हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़ बताया जाता है कि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, प्रधान आरक्षी देवेंद्र सिंह, आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान गाड़ी संख्या 13545 अप आसनसोल-गया मेमू पैसेंजर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नंबर चार पर आयी. गाड़ी के रुकने के पर कोच सीआर-199083 को चेक किया गया, तो कोच के सीट के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी संदिग्ध अवस्था में रखी हुई मिली. जांच करने पर उसमें 48 बोतल अंग्रेजी शराब मिली.
बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित दुकानों से वसूला जुर्माना
झुमरीतिलैया. नगर पर्षद की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को स्टेशन रोड व खुदरा पट्टी गली में बिना ट्रेड लाइसेंस संचालित दुकानों को लेकर जांच अभियान चलाया गया़ इस दौरान टीम ने बिना म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लिए व्यापार कर रहे दुकानदारों से 7500 रुपये जुर्माना वसूला़ इधर, इससे पहले टीम द्वारा ट्रेड लाइसेंस को लेकर जांच शुरू किए जाने के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया़ कई दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर भाग निकले. नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बिना म्यूनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लिए व्यापार करना गैरकानूनी है और इसे लेकर नगर पर्षद की ओर से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है़ जांच में पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा, उमेश कुमार, सुदर्शन श्रीवास्तव, भोला कुमार दास, राजकिरण यादव समेत गृहरक्षक के जवान शामिल थे.
बोल्डर लदा हाइवा जब्त, एक गिरफ्तार
डोमचांच. वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच रवींद्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने महेशपुर चौक मसमोहना रोड में बोल्डर लदे हाइवा (जेएच-05सीएम- 8736) को जब्त किया़ हाइवा पर 800 सीएफटी बोल्डर लदा था. मौके से चालक रमेश मेहता (ग्राम अटका थाना बगोदर जिला गिरिडीह) को गिरफ्तार किया गया है. अभियान में प्रभारी वनपाल ललन किशोर, अभिमन्यु कुमार व अन्य वन कर्मियों शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है