18कोडपी53 कोडरमा के कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य़
: रामनवमी महासमिति ने शौर्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित
प्रतिनिधिकोडरमा बाजार. रामनवमी महासमिति द्वारा गांधी चौक में आयोजित शौर्य प्रतियोगिता के समापन समारोह में देर रात केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से शामिल हुईं. इस दौरान लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस बार का रामनवमी काफी अहम है़ 500 वर्षों के बाद हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम अपने अयोध्या में पधारे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपलोगों का प्रदर्शन काफी अदभुत है़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया़ झांकी में प्रथम पुरस्कार लोचनपुर को दिया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार फरेंदा और तृतीय पुरस्कार इंदरवा को दिया गया़ वहीं लाठी, तलवार, भाला, बाना प्रदर्शन में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ मौके पर समिति के संरक्षक प्रवीण चंद्रा, अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू, महासचिव अजय पांडेय, अजित वर्णवाल, सूर्यप्रताप यादव, प्रवीण पांडेय, महेश भारती, चंद्रवंशी दीपक नवीन, सुजीत सिंह, राजा सिंह, अक्षय वर्णवाल, आदित्य पांडेय, संतोष मालाकार, प्रभाकर सिंह, महेश यादव, सिकंदर दास, बादल सिंह, निर्णायक मंडली सदस्य जयप्रकाश राम, बैजनाथ यादव, अजय झा, गोपाल यादव, दिनकर कृष्ण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे़