कटिया में 12 वर्षों बाद भी नहीं खुला गोकुल भवन का ताला

संवेदक ने भवन विभाग को हैंडओवर नहीं किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:28 PM

राजेश सिंह : जयनगर. ग्राम पंचायत कटिया में जिला गव्य विकास मद से वर्ष 2011-12 में 12 लाख 39 हजार की लागत से गोकुल भवन का निर्माण किया गया़ मगर 12 वर्षों में संवेदक ने अब तक भवन विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है़ इसके चालू नहीं होने और रख रखाव के अभाव में भवन अब जर्जर हो रहा है़ भवन के मुख्य द्वार, आसपास व अंदरूनी हिस्से में झाड़ियां उग आयी है़ं मुख्य द्वार पर लगा ताला और ग्रिल भी खराब हो चुका है़ इस भवन का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ व शुद्ध दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था़ इस भवन में पशु चिकित्सक, कंपाउंडर और पारा मेट को बैठना था़ यहां बल्क मिल्क कुलर भी लगाना था, ताकि दूध को ठंडा रखा जा सके़ इसके लिए यहां कृत्रिम गर्भधान की भी व्यवस्था होनी थी़ पशु चारा के लिए भंडारण की व्यवस्था होनी थी, लेकिन आज तक भवन का ताला नहीं खुलने के कारण भवन तो जर्जर हो ही रहा है, इसके निर्माण का उद्देश्य भी अधर में लटक गया है़ इस संबंध में जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा भवन हैंड ओवर नहीं किये जाने के कारण सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी और भवन चालू नहीं हो पाया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version