Lockdown in Jharkhand : कोडरमा में लॉकडाउन का उल्लंघन व बिना मास्क लगाये घूम रहे 44 लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने झंडा चौक के पास बिना मास्क लगाये घूम रहे 27 लोगों के खिलाफ तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. झारखंड में बिना मास्क लगाये सड़क पर निकलने की पाबंदी है. वहीं, सतगावां प्रखंड में लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

By Panchayatnama | April 28, 2020 8:12 PM

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : देश समेत राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन (Lockdown) जारी है. इसके बावजूद लोग घर से बाहर बेवजह निकल रहे हैं. शहर में बिना मास्क या फेस कवर के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई जारी है. घर से बाहर बेवजह निकले लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही पकड़े जाने पर कोई संतोषजनक जवाब ही दे पा रहे हैं. पुलिस ने झंडा चौक के पास बिना मास्क लगाये घूम रहे 27 लोगों के खिलाफ तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. झारखंड में बिना मास्क लगाये सड़क पर निकलने की पाबंदी है. वहीं, सतगावां प्रखंड में लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

Also Read: कोडरमा में 13 बांग्लादेशी भेजे गये जेल, बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों की बाइक जब्त

नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार ने पकड़े गये सभी 27 लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ मास्क नहीं लगाने व बेवजह घूमने का आरोप लगाते हुए काड संख्या 63/20 दर्ज कराया है. इसके अलावा सतगावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 17 लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. मंगलवार को बीडीओ सह सीओ बैद्यनाथ उरांव ने खुट्टा, बाद व टेहरो आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान चिह्नित किये गये लोगों पर केस दर्ज किया है. सतगावां थाना कांड संख्या 29/20 में बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बीडीओ ने कहा कि प्रशासन लगातार लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, पर कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से नहीं निकलने की अपील की है.

Also Read: कोडरमा में लॉकडाउन उल्लंघन और बिना मास्क पहने घूम रहे नौ लोगों पर FIR

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के खिलाफ तीन लोगों पर मामला दर्ज

कोडरमा : लॉकडाउन के बीच कुछ लोग इन दिनों सोशल मीडिया खासकर फेसबुक के जरिये सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने व जातिवाद से जुड़े मैसेज पोस्ट कर रहे हैं या फिर वायरल कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला पुलिस का तकनीकी कोषांग चिह्नित कर केस दर्ज कर रहा है. मंगलवार को तीन नये लोगों के खिलाफ जातिवाद व सांप्रदायिक मैसेज शेयर कर वायरल करने के आरोप में तिलैया थाना में केस दर्ज किया गया.

जिन लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया है उसमें अविनाश कुमार पिता मनोज कुमार चंद्रवंशी निवासी गौरी शंकर मोहल्ला, मनीष कुमार पांडेय पिता रमाकांत पांडेय निवासी ताराटांड व रामचंद्र राणा तिलैया शामिल हैं. अविनाश बजरंग दल के जिला सह संयोजक बताये जाते हैं. इन सभी के खिलाफ तकनीकी कोषांग प्रभारी विनोद कुमार के बयान पर कांड संख्या 64/20 दर्ज किया गया है. तीनों पर इस तरह का मैसेज से तनाव उत्पन्न करने व विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करने का आरोप है. थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि दर्ज मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जायेगी, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों को कानूनी सबक सिखाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version