लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना से बची

क बाइंडिंग के बाद बड़ी दुर्घटना से बची़

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:35 PM

कोडरमा. लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस (13308) ट्रेन रविवार की सुबह ब्रेक बाइंडिंग के बाद बड़ी दुर्घटना से बची़ रविवार सुबह 7:15 बजे गाड़ी परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद रेलवे कर्मी की नजर इंजन से सटे बोगी के नीचे पहिया के पास से धुआं और आग की निकलती लपटों पर पड़ी़ इसकी सूचना तुरंत चौबे रेलवे स्टेशन को दी गयी. वहां ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति में सुबह 7:21 बजे रुकवाया़ इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद व अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकती आग पर काबू पाया गया़ उस बोगी को तुरंत दुरुस्त किया गया़, जिसका पहिया से ब्रेक सटा था़ इसके बाद गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए खोला गया़ यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी़ यात्रियों के अनुसार, काफी तेज घर्षण जैसी आवाज आने लगी और धुआं पिछली बोगी तक पहुंच रही थी़ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ट्रेन का कोई हिस्सा अब-तब टूटने की कगार पर है़ जैसे ही चौबे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी, वैसे ही सभी रेलयात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे से कूद कर बाहर निकले़ उस समय ट्रेन के लगभग पांच पहियों के पास से जोरदार आग की लपटें दिखायी दे रही थी़

Next Article

Exit mobile version