कोडरमा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग, 50 लोग पकड़ाये

गुरपा स्टेशन के समीप साप्ताहिक बाजार जानेवाले ग्रामीण यात्रियों के बीच आरपीएफ ने शनिवार को सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया़

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:03 PM

झुमरीतिलैया़ कोडरमा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के तहत रेलवे एक्ट के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया. निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में यह अभियान रेलवे नियमों के उल्लंघन को रोकने और यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. अवैध रूप से महिला और दिव्यांग आरक्षित कोचों में यात्रा करने, पायदान पर खड़े होकर यात्रा करने और रेलवे ट्रैक पार करने जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 50 लोगों को पकड़ा गया. रेलवे परिसर में धूम्रपान करना भी नियमों का उल्लंघन माना गया, और इस पर भी कड़ी कार्रवाई की गयी. अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि रेलवे नियमों का पालन सभी की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है. अभियान के दौरान सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी परवेज खान, उपेंद्र कुमार, सरवन कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, महिला सिपाही नीलू किरण मौजूद थे. उन्होंने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अभियान ने रेलवे नियमों के प्रति यात्रियों को जागरूक करने और रेलवे परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

यात्रियों को किया गया सतर्क, रेल सुरक्षा की दी जानकारी

झुमरीतिलैया. गुरपा स्टेशन के समीप साप्ताहिक बाजार जानेवाले ग्रामीण यात्रियों के बीच आरपीएफ ने शनिवार को सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया़ इस दौरान फुट ओवरब्रिज के अभाव और प्लेटफॉर्म पर निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, अवैध ट्रेस पास, जहरखुरानी, रन ओवर, मालगाड़ियों से कोयला चोरी, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ और रेल संपत्ति की चोरी जैसे मामलों में शामिल न होने की सख्त चेतावनी दी गयी. यात्रियों को बताया गया कि इन गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी़ यात्रियों को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के खतरों के बारे में भी समझाया गया और यह अपील की गयी कि वे अपनी सुरक्षा के लिए रेल नियमों का पालन करें. अभियान के दौरान सभी को कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी भी दी गयी. गुरपा स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार और अन्य ने बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया़ अभियान का मुख्य उद्देश्य रेल मार्ग पर होनेवाली अप्रत्याशित घटनाओं को रोकना और यात्रियों को सतर्क करना था़ नाथगंज, बसकटवा, यदुग्राम हॉल्ट और अन्य नजदीकी गांवों से साप्ताहिक बाजार जाने वाले यात्रियों ने इस पहल की सराहना की़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version