11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरचोई में हुई महाआरती, उमड़े श्रद्धालु

प्रखंड के मरचोई स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर में शुक्रवार शाम मां जगत जननी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया़ देव दीपावली व कार्तिक माह की पूर्णिमा पर आयोजित महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़़

सतगावां. प्रखंड के मरचोई स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर में शुक्रवार शाम मां जगत जननी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया़ देव दीपावली व कार्तिक माह की पूर्णिमा पर आयोजित महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़़ कार्तिक माह की पूर्णिमा पर बनारस की सुप्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया गया था. इसमें बनारस के विख्यात आयोजनकर्ता धनंजय पांडेय व उनकी टीम शामिल हुई़ कार्यक्रम मंदिर में शाम सात बजे से शुरू हुआ. बनारस से चलकर आये विशाल पांडेय, रौशन पांडेय व अन्य की एक खासियत है कि वे लगातार बिना रुके तीन मिनट से ज्यादा समय तक शंख बजा सकते हैं. मौके पर माता लक्ष्मी, भगवान शिव के आरती के अलावा गीत-भजन पेश कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया़ वहीं मनोकामना सिद्ध पीठ मां जगत जननी के मंदिर को रंग-बिरंगे प्रकाश में बिजली बल्बों से सजाया गया था़ महाआरती के समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया़ इस अवसर पर मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, बालमुकुंद पांडेय, सुधीर सिंह, मन्नू सिंह, मनोज सिंह, राजीव शांडिल्य, प्रहलाद सिंह, रंजीत सिंह, संतोष सिंह, रामरतन सिंह, बंटी सिंह, अमर सिंह, मुरारी सिंह, राजकमल सिंह, विजय सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें