छठ मेला के अंतिम दिन देर रात तक चला महाभंडारा

घंघरी छठ घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय छठ मेला का समापन शुक्रवार को महाभंडारा के साथ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:25 PM

जयनगर. घंघरी छठ घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय छठ मेला का समापन शुक्रवार को महाभंडारा के साथ हुआ. महाभंडारा में घंघरी के अलावे कोसमाडीह, बाराडीह, सिमराटांड, डहुआटोल, बीरेंद्र नगर, सुगाशाख, करियावां, खेडोबर, कंद्रपडीह, बिगहा व सिंगारडीह गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. शाम चार बजे से शुरू हुआ महाभंडारा देर रात तक जारी रहा. इस अवसर पर मुखिया आरती देवी, पंसस शांति देवी, बद्री प्रसाद मंडल, भाजपा नेता सुरेश यादव, शिक्षाविद रामकिशुन यादव, मनोज यादव, समिति के संरक्षक रामप्रसाद सिंह, महेश सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव महेश पांडेय, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, संचालक देवेंद्र उर्फ बबलू राणा, शशि कुमार पांडेय, परमानंद गिरि, सुनील सिंह, मनोहर सिंह, मदन सिंह, आनंद शर्मा, मनोहर गिरि, दीपक गिरि, संजय पंडित, मनोज मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version