बागीटांड़ स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:17 PM

कोडरमा बाजार. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में होगा. इसके लिए अधिकारी समारोह स्थल की साफ-सफाई, साज-सज्जा, परेड की रिहर्सल, समारोह स्थल जाने वाले सभी मुख्य मार्गों की सफाई करायें. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय समारोह के दिन यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखें. साथ ही विभिन्न विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह में कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी निकालने का निर्देश दिया. बैठक में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय त्योहार के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय हुआ. इस अवसर पर डीएफओ सौमित्र शुक्ल, डीडीसी ऋतुराज , अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु, डीएसडब्ल्यूओ कनक कुमारी तिर्की, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीइओ अविनाश राम, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version