कोडरमा डीवीसी पावर प्लांट में बड़ा हादसा होने से बचा, 3 घंटे तक अटकी थी 19 मजदूरों की सांसें, फिर ऐसे बची जान
रेस्क्यू ऑपरेशन : सीआइएसएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने संभाला मोर्चा. तीन घंटे अटकी रही 19 मजदूरों की सांसें. छोटी ट्रॉली को चालू कर मजदूरों को नीचे उतारा गया.
Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : डीवीसी के बांझेडीह स्थित पावर प्लांट में गुरुवार को ट्राॅली लिफ्ट के टूट कर गिरने के बाद जहां चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं 19 मजदूर ऊपर ही फंसे रह गये थे. इन मजदूरों को घटना के कुछ देर बाद शुरू किये गये रेस्क्यू अॉपरेशन में सकुशल नीचे उतार लिया गया. यहां घटना के बाद सीआइएसएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने मोर्चा संभाला.
रात में तीन घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद मजदूरों को जब नीचे लाया गया, तो उन्हें राहत की सांस ली. इधर, घटना के बाद दूसरे दिन भी डीवीसी प्रबंधन द्वारा मीडिया कर्मियों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. बताया जाता है कि प्लांट परिसर में घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हाई लेवल जांच कमेटी इसका जायजा लेगी.
सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट कर रहे थे नेतृत्व :
रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व खुद सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार कर रहे थे. साथ में अभियान में निरीक्षक एसके साहा, एमके शर्मा और सतीश कुमार के अलावा सीआइएसएफ के फायर व सिक्यूरिटी फोर्स के जवान भी शामिल थे. करीब 40 सदस्यीय दल ने सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला. सूत्रों के अनुसार, चिमनी के बाहर कंपनी की छोटा ट्रॉली थी. उसके माध्यम से मजदूरों को उतारा गया. इससे पहले कुछ उपकरण लगाने पर विचार हुआ, पर चिमनी के काफी ऊंचा होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. मौके पर जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, प्रभारी सीओ रामरत्न कुमार वर्णवाल व अन्य भी मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon